इंडिया की 'पॉप मेलोडी क्वीन नेहा कक्कड़ के न्यू सांग ‘कैंडी शॉप’ लॉलीपॉप, ट्रोलिंग के बावजूद मिलियन व्यूज
मेलोडी सिंगर नेहा कक्कड़ अपने न्यू वल्गर सांग कैंडी शॉप-लॉलीपॉप की वजह से खूब ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं. फैंस ने नेहा के डांस को अश्लील बताया है. इस सांग को नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने प्रोडूयस किया है.
बॉलीवुड फिल्मों में कई हिट सांग से सुर्खियां बटोरने वाली मेलोडी सिंगर नेहा कक्कड़ हाल ही में अपने न्यू सांग की वजह से खूब ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं. कई लोगों ने इस सांग के लिरिक्स के साथ नेहा के डांस कोरियोग्राफी की भी आलोचना की है.

इस सांग से हुई ट्रोलिंग का शिकार-
नेहा अपना नया सांग 'लॉलीपॉप-कैंडी शॉप' लेकर आईं, जो कुछ दिन पहले ही यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. इस सांग को देखने के बाद उनके फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर हैं. इस सांग को नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने प्रोडूयस किया है.सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कैंडी शॉप गाने को फूहड़ और अश्लील बताया है. नेहा के वल्गर डांस स्टेप पर लोगों का गुस्सा फूटा है. उनका कहना है वो यूथ को गलत राह पर लेकर जा रही हैं.
https://www.instagram.com/reel/DSY7RduD3an/?igsh=MW5qM2FkY2oyNXg4eg==
ट्रोलिंग के बावजूद मिलियन व्यूज-
नेहा के न्यू सांग कैंडी शॉप-लॉलीपॉप सुनकर भड़के फैंस के बावजूद इस सांग को यूट्यूब पर मिलियन व्यूज मिल चुके है.
अब लोग व्यूज के लिए नेहा के फूहड़ डांस स्टेप पर रील भी बना रहे हैं.नेहा के सांग को भले ही मिलियन व्यूज मिल रहे हो लेकिन अब कोई सांग उनके गाए पहले वाले सांग जैसा यादगार नहीं रहा.

बोल्ड इमेज को शो ऑफ करने की कोशिश-
नेहा कुछ समय से अपनी बोल्ड इमेज को शो ऑफ करने की कोशिश की है. उनका एक वीडियो कुछ समय पहले खूब वायरल हुआ था जिसमें वो कॉन्सर्ट के दौरान अपने शरीर पर पानी डालकर डांस करती नजर आई थीं. जिसको देख यूजर्स अनकंफर्टेबल हो रहे थे.