टीवी की लाफ्टरक्वीन भारती सिंह ने दूसरी बार सुनाई गुड न्यूज़ दिया नन्हे मेहमान को जन्म
लाफ्टरक्वीन भारती सिंह मां बन गई हैं। भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के घर नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंजी हैं. इस खुशखबरी के बाद परिवार और फैंस में खुशी की लहर है, और सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं.
एक बार फिर कॉमेडियन भारती सिंह दोबारा मां बन गई है इस बार भी उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। इससे पहले भी वे एक बेटे गोला की मां हैं गोला के जन्म के करीब तीन साल बाद उन्होंने दूसरे बेटे को जन्म दिया.
लाफ्टर शेफ्स की टीम ने बेटे के जन्म की खबर को किया कंफर्म-
जब से सोशल मीडिया पर लाफ्टर शेफ्स की टीम ने मिठाई बांटते हुए भारती सिंह के बेटे के जन्म की खबर को कंफर्म किया है. सभी बधाईयां देते हुए नजर आ रहे हैं. इसके चलते वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. कॉमेडियन के फैंस लंबे समय से इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं अब खबर सामने आने के बाद से सेलेब्स और उनके फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं. कपल के घर में जश्न का माहौल है.

इमरजेंसी में पहुंची हॉस्पिटल-
आपको बता दें जब भारती सिंह टीवी शो लाफ्टर शेफ्स की शूटिंग के लिए रेडी हो रही थीं. उसी वक्त उनका वॉटर बैग ब्रोक गया और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्होंने बेटे को जन्म दिया. डिलीवरी के वक्त उनके पति हर्ष लिंबाचिया हॉस्पिटल में उनके साथ मौजूद थे.

दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा स्विट्जरलैंड के ट्रिप के दौरान की-
41 वर्षीय कॉमेडियन भारती सिंह ने 2017 में हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी. वहीं 2022 में बेटे लक्ष्य, जिसे वह प्यार से गोला बुलाते हैं. उसका जन्म हुआ था. वहीं अक्टूबर में कपल ने दूसरी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट स्विट्जरलैंड के एक फैमिली ट्रिप के दौरान एक पोस्ट से किया था. कुछ हफ्ते पहले ही भारती ने मैटरनिटी फोटोशूट की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन फोटोज में भारती ब्लू कलर के सिल्क गाउन में नजर आ रही हैं। गाउन में वाइट कलर के फ्लावर उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहे है.

बेटी के जन्म की थी ख्वाहिश-
भारती सिंह प्रेग्नेंसी के दौरान सोशल मीडिया पर लगातार अपने फैंस को हेल्थ अपडेट दे रही थीं. वहीं कई वीडियो में तो उन्होंने पैपराजी के सामने ये बात भी कही कि वह चाहती हैं कि उनके घर इस बार लक्ष्मी आए.
https://www.instagram.com/reel/DScWe_Okknf/?igsh=dGhtc2RwMWV2ZXc=