दिल्ली में नॉर्थ ईस्ट समुदाय संग भाजपा नेताओं ने मनाया क्रिसमस उत्सव
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राष्ट्रीय मंत्री अनिल एंटनी और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज नॉर्थ ईस्ट राज्यों से दिल्ली आए लोगों के साथ क्रिसमस समारोह में सहभागिता की और सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएँ दीं.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा आज क्रिसमस के अवसर पर उत्तर पूर्व भारत के दिल्ली में बसे क्रिश्चियन लोगों की संस्था माउ नागा क्रिश्चियन फैलोशिप, दिल्ली द्वारा आज राजपुर रोड़, सिविल लाइन स्थित एक चर्च में आयोजित क्रिसमस समारोह में सम्मिलित हुए और वहां उपस्थित लोगों के साथ ही देश भर के क्रिश्चियन समाज को क्रिसमस के अवसर पर शुभकामनाऐ दीं.

क्रिसमस समारोह में सम्मलित हो कर दी शुभकामनाएं-
श्री जगत प्रकाश नड्डा के साथ भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री श्री अनिल के. एंटनी, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री टोम वाडाककन आदि क्रिसमस समारोह में सम्मलित हुए और सभी ने ईसाई समाज के साथ ही पूरे देश को क्रिसमस की शुभकामनाऐ दीं. इस चर्च की विशेषता यह है की यहां आने वाले अधिकांश लोग नागालैंड, मनीपुर एवं अरूणाचल के मूल निवासी हैं और उनकी ओर से श्री हेपुनी कायइना, श्री पी. कोलो, श्री आशुहीरी पुकेहैनी एवं श्री एल. कहोली आदि ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उनके साथ आये प्रतिनिधिमंडल का अभिनंदन किया. श्री जगत प्रकाश नड्डा एवं उनके साथ गये भाजपा नेताओं ने उपस्थित जनों को ईसा मसीह के जन्मदिवस पर शुभकामनाऐ दीं. श्री नड्डा ने इस अवसर पर केक भी काटा और चर्च कमेटी के पदाधिकारियों को सुन्दर आयोजन को बधाई दी.

हेल्थ सेक्टर में कुछ करने और सेवा का मौका-
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने सभी को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार ने मुझे स्वास्थ्य मंत्री बना कर हेल्थ सेक्टर में कुछ करने का और आपकी सेवा का मौका दिया है.
उन्होंने कहा कि मुझे बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि भाजपा सरकार की सभी नीतियाँ और हेल्थ से संबंधित सुविधाओं को हम नार्थ ईस्ट के राज्यों में जमीनी स्तर पर लागू करने और जन जन तक पहुँचाने का सफल प्रयास कर रहे हैं.

हम सबको एक साथ मिलकर मानवता के लिए काम करना-
श्री नड्डा ने कहा कि एयर, रोड और डिजिटल कनेक्टिविटी लगातार नार्थ ईस्ट में बढ़ रही है और साथ ही हम इस बात के भी साक्षी बने हैं कि नागालैंड में मेडिकल कॉलेज शुरू हुआ है जिससे नागालैंड के लोगों को इससे लाभ मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि आज जिस तरह हम क्रिसमस डे सेलिब्रेट कर रहे हैं उसी तरह हम सबको एक साथ मिलकर मानवता के लिए काम करना है जिससे देश का विकास हो और आप सभी उसके भागीदार बने.