सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन दिल्ली में होगा संपन्न
श्री केदारनाथ मंदिर ट्रस्ट, दिल्ली के नेतृत्व में शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है. यह भव्य आयोजन 17 से 23 नवम्बर 2025 तक डीडीए ग्राउंड, मियावाली नगर, पश्चिम विहार, दिल्ली में संपन्न होगा.
परम पूज्य निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि जी महाराज के सान्निध्य में श्री केदारनाथ मंदिर ट्रस्ट, दिल्ली द्वारा सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन.
दिल्ली की भूमि पर शिव महापुराण कथा-
दिल्ली के श्रद्धालुओं के लिए इस वर्ष नवंबर एक ऐतिहासिक अध्याय लेकर आ रहा है. राजधानी में श्री सुरेन्द्र रौतेला, राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री केदारनाथ मंदिर ट्रस्ट, दिल्ली के नेतृत्व में शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है. यह भव्य आयोजन 17 से 23 नवम्बर 2025 तक डीडीए ग्राउंड, मियावाली नगर, पश्चिम विहार, दिल्ली में संपन्न होगा.
दिल्ली की भूमि पर शिव महापुराण कथा-
इस कथा का वाचन परम पूज्य निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि जी महाराज द्वारा किया जाएगा. यह पहली बार है जब स्वामी कैलाशानन्द गिरि जी महाराज दिल्ली की भूमि पर शिव महापुराण कथा करेंगे. सात दिनों तक चलने वाला यह आयोजन भक्ति, ज्ञान और संस्कृति का संगम होगा, जहाँ हर दिन हजारों श्रद्धालु शिव नाम की महिमा में डूबेंगे. इस आयोजन की घोषणा न्यू महाराष्ट्र सदन, के.जी. मार्ग, नई दिल्ली में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान की गई, जिसमें प्रमुख मीडिया प्रतिनिधि, श्रद्धालु और आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे.
केवल धर्म का वर्णन नहीं-
इस अवसर पर स्वामी कैलाशानन्द गिरि जी महाराज ने कहा, “शिव महापुराण कथा केवल धर्म का वर्णन नहीं, बल्कि चेतना के जागरण का माध्यम है. जब मनुष्य शिव की कथा सुनता है, तो वह केवल शब्द नहीं सुनता, वह अपने भीतर के शिव को जागृत करता है. शिवपुराण वह दिव्य ज्ञान है जो पाप को भी पुण्य में, और अंधकार को भी प्रकाश में बदलने की शक्ति रखता है. दिल्ली में इस प्रकार की कथा अपने आप में एक दिव्य और ऐतिहासिक क्षण है, जहाँ भक्ति, ज्ञान और संस्कृति एक साथ प्रवाहित होंगे.”
सात दिवसीय महोत्सव-
इस सात दिवसीय महोत्सव में प्रतिदिन चार से पाँच हजार श्रद्धालु सम्मिलित होंगे. यह पहला अवसर होगा जब दिल्ली में ऐसा भव्य आध्यात्मिक उत्सव आयोजित किया जा रहा है, जहाँ कथा के साथ नटराज नृत्य, सती कथा, गंगा अवतरण, मृदंग साधना और शंखनाद जैसी दिव्य एवं भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी जो प्रत्येक दिन शिव महिमा की अद्भुत झलक और आस्था का अनोखा अनुभव प्रदान करेंगी पूरा आयोजन इस तरह से सजाया जाएगा कि भक्तों को अनुभव हो जैसे स्वयं कैलाश से शिव दिल्ली पधारे हों.
आत्मा के जागरण की यात्रा-
कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक श्री नरेश कुमार एरन ने कहा, “यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि आत्मा के जागरण की यात्रा है. जब शिव महापुराण कथा दिल्ली में गूँजेगी, तो हर व्यक्ति के भीतर भक्ति और शांति की नई लहर उठेगी. हमारा उद्देश्य है कि इस कथा के माध्यम से लोगों को धर्म, सत्य और करुणा का संदेश मिले.”
आध्यात्मिक जीवन में एक नया अध्याय जोड़ेगी-
श्री केदारनाथ मंदिर ट्रस्ट, दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र रौतेला ने कहा, “हमारे लिए यह गर्व का क्षण है कि स्वामी कैलाशानन्द गिरि जी महाराज के सान्निध्य में राजधानी में पहली बार इतनी भव्य शिव कथा का आयोजन हो रहा है. श्री केदारनाथ मंदिर ट्रस्ट का उद्देश्य केवल मंदिर निर्माण नहीं, बल्कि समाज में अध्यात्म और सेवा का विस्तार करना है. हमें विश्वास है कि यह कथा दिल्ली के आध्यात्मिक जीवन में एक नया अध्याय जोड़ेगी और आने वाले वर्षों तक इसकी गूँज बनी रहेगी.”
अध्यात्म का ऐतिहासिक संगम सिद्ध-
सात दिवसीय शिव महापुराण कथा दिल्ली में भक्ति, संस्कृति और अध्यात्म का एक ऐतिहासिक संगम सिद्ध होगी. श्री केदारनाथ मंदिर ट्रस्ट, दिल्ली के इस प्रयास से न केवल शिव भक्ति का प्रसार होगा, बल्कि राजधानी में आध्यात्मिक चेतना का एक नया युग आरंभ होगा.