भारत प्रवास अवॉर्ड्स 2025: यात्री परिवहन क्षेत्र की उत्कृष्टता का सम्मान के अवसर पर श्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए
भारत मंडपम, नई दिल्ली में भारत प्रवास अवॉर्ड्स 2025 का सफल आयोजन किया. इस अवसर पर सरकार, उद्योग और मोबिलिटी इकोसिस्टम की कई दिग्गज हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

बस एंड कार ऑपरेटर्स कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया (BOCI) ने भारत मंडपम, नई दिल्ली में भारत प्रवास अवॉर्ड्स 2025 का सफल आयोजन किया. इस अवसर पर सरकार, उद्योग और मोबिलिटी इकोसिस्टम की कई दिग्गज हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
दिग्गज हस्तियां शामिल-
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर रेडबस के सीईओ श्री प्रकाश संगम, टाटा मोटर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री गिरीश वाघ, इंडियन टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन (आईएटीए-IATA) के प्रेसिडेंट श्री सतीश सेहरावत और ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी-AIMTC) के प्रेसिडेंट डॉ. हरीश सभरवाल भी उपस्थित रहे. BOCI के वरिष्ठ नेतृत्व में चेयरमैन श्री जगदेव सिंह खालसा, प्रेसिडेंट श्री प्रसन्ना पटवर्धन, नेशनल वाइस-प्रेसिडेंट श्री मोहम्मद अफ़ज़ल, जनरल सेक्रेटरी श्री डी.आर. धर्मराज, ट्रेज़रर श्री हर्ष कोटक और एमएम एक्टिव साइ-टेक कम्युनिकेशन्स के एग्ज़िक्यूटिव चेयरमैन एवं कार्यक्रम क्यूरेटर श्री जगदीश पाटणकर शामिल रहे.
अवॉर्ड्स का उद्देश्य-
भारत प्रवास अवॉर्ड्स, जिसका आयोजन पहले द्विवार्षिक प्रवास कार्यक्रम के साथ किया जाता था, अब हर साल आयोजित होंगे। इन अवॉर्ड्स का उद्देश्य यात्री परिवहन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संगठनों और व्यक्तियों को सम्मानित करना है। यह पहल प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 के विज़न से जुड़ी है और उन योगदानकर्ताओं को पहचान देती है, जो आधुनिक, समावेशी और टिकाऊ ट्रांसपोर्ट सिस्टम के निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित-
इस साल रेडबस लीड पार्टनर के रूप में जुड़ा देशभर से 230 से अधिक संगठनों और व्यक्तियों ने इसमें हिस्सा लिया, जिनमें से 63 विजेताओं को सम्मानित किया गया. सबसे खास आकर्षण रहा पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड्स, जिसे रेडबस ने बस ऑपरेटरों के अहम योगदान को मान्यता देने के लिए शुरू किया इस श्रेणी के अंतर्गत राइजिंग स्टार अवॉर्ड्स (तेजी से बढ़ रहे और इनोवेशन लाने वाले ऑपरेटरों के लिए) और STU अवॉर्ड्स (स्टेट ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग्स की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए) दिए गए. जनता की भागीदारी और डेटा-आधारित मूल्यांकन से चुने गए ये अवॉर्ड्स और भी खास बन गए. इसके अलावा प्रवास एक्सीलेंस अवॉर्ड्स के तहत 44 विजेताओं को संचालन, सेवा, टेक्नोलॉजी अपनाने और स्थिरता जैसे क्षेत्रों में उनके बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया.
मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट शो-
इस मौके पर BOCI ने प्रवास 5.0 की भी घोषणा की। यह देश का प्रमुख मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट शो है, जिसका आयोजन अगस्त 2026 में गांधीनगर (गुजरात) के हेलिपैड एग्ज़िबिशन सेंटर में होगा। इस अवसर पर एक विशेष प्रीव्यू फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसमें प्रतिभागियों को प्रवास 5.0 के पैमाने, दृष्टिकोण और मुख्य आकर्षणों की झलक दिखाई गई।
राज्यों में सुधार और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना-
कार्यक्रम की एक और बड़ी घोषणा रही ‘स्टेट रैंकिंग इंडेक्स’, जिसे BOCI वर्ल्ड रिसोर्सेज़ इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर तैयार कर रहा है. यह इंडेक्स बस संचालन की सुगमता और निवेश माहौल का आकलन करेगा. इसमें बिज़नेस एनवायरनमेंट, वर्कफोर्स, सुरक्षा, स्वच्छ ईंधन की ओर बदलाव, पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप और संस्थागत बसों जैसे मानकों को शामिल किया जाएगा. इसका उद्देश्य राज्यों में सुधार और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना है। इस इंडेक्स की पूरी रिपोर्ट प्रवास 5.0 (2026) में जारी की जाएगी.
आधे दिन का एक लीडरशिप फोरम आयोजित -
अवार्ड्स समारोह के बाद BOCI ने ‘BOCI डायलॉग’ नाम से आधे दिन का एक लीडरशिप फोरम आयोजित किया इसमें पॉलिसी मेकर्स, फ्लीट ऑपरेटर्स, वाहन निर्माता, टेक्नोलॉजी विशेषज्ञ और ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री के दिग्गज एक साथ आए. इस मंच का उद्देश्य भारत की मोबिलिटी के भविष्य पर चर्चा करना था.
दो सत्र का आयोजन पर चर्चा-
पहला सत्र ‘विकसित भारत के लिए भविष्य-तैयार मोबिलिटी’ पर केंद्रित था, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट किस तरह 2047 तक भारत के समान, कुशल और टिकाऊ विकास की रीढ़ बन सकता है. दूसरा सत्र ‘स्मार्ट और सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट के लिए नीतिगत नवाचार’ पर रहा, जिसमें चर्चा हुई कि कैसे प्रगतिशील नीतियाँ स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशंस को बढ़ावा दे सकती हैं, सुरक्षा को मज़बूत बना सकती हैं और एक पारदर्शी, भविष्य-तैयार परिवहन इकोसिस्टम का निर्माण कर सकती हैं.
भारत के परिवहन क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध-
भारत प्रवास अवॉर्ड्स 2025 और BOCI डायलॉग ने मिलकर यह संदेश दिया कि BOCI भारत के परिवहन क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह आयोजन ‘विकसित भारत 2047’ की दृष्टि से जुड़ा हुआ है इसने न केवल उत्कृष्टता का सम्मान किया बल्कि यह भी दोहराया कि पॉलिसी मेकर्स, उद्योग जगत और इनोवेटर्स की सामूहिक ज़िम्मेदारी है कि भारत को सुरक्षित, स्मार्ट और टिकाऊ परिवहन भविष्य की ओर ले जाया जाए.