ICPA ट्रेज़री एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित हुए REC के महाप्रबंधक (वित्त) अवनीश भारती
ट्रेज़री मैनेजमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए REC के महाप्रबंधक (वित्त) अवनीश भारती को ICPA अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत महारत्न कंपनी आरईसी लिमिटेड को यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि कंपनी के महाप्रबंधक (वित्त) श्री अवनीश कुमार भारती को ट्रेज़री प्रबंधन के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान, नेतृत्व क्षमता एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए आईसीपीए ट्रेज़री एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
विज्ञान भवन में आयोजित समारोह के दौरान-
यह प्रतिष्ठित सम्मान नेशनल फाइनेंस कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2026 के अवसर पर नई दिल्ली स्थित ऐतिहासिक विज्ञान भवन में आयोजित समारोह के दौरान प्रदान किया गया.

वरिष्ठ अधिकारियों एवं विशेषज्ञों की उपस्थिति-
इस अवसर पर श्री अवनीश कुमार भारती को यह सम्मान पूर्व विदेश राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी एवं पूर्व पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा देश के वित्त, बैंकिंग एवं नीति निर्माण क्षेत्र से जुड़े अनेक वरिष्ठ अधिकारियों एवं विशेषज्ञों की उपस्थिति में प्रदान किया गया.
दूरदर्शी सोच और प्रभावी नेतृत्व का प्रदर्शन-
आईसीपीए ट्रेज़री एक्सीलेंस अवॉर्ड को वित्तीय क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक माना जाता है, जो ट्रेज़री एवं वित्तीय प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट विशेषज्ञता, दूरदर्शी सोच और प्रभावी नेतृत्व का प्रदर्शन करने वाले पेशेवरों को प्रदान किया जाता है.
आरईसी लिमिटेड निरंतर पेशेवर उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा देश के वित्तीय एवं ऊर्जा क्षेत्र को सशक्त बनाने वाली पहलों का निरंतर समर्थन करता रहेगा.