असमिया सिंगर जुबीन गर्ग की सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान मृत्यु 

पॉपुलर असमिया सिंगर जुबीन गर्ग की स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई मृत्यु की खबर से फैंस में शोक और उदासी की लहर दौड़ गई है.

असमिया सिंगर जुबीन गर्ग की सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान मृत्यु 

फिल्म 'गैंगस्टर' का पॉपुलर सॉन्ग 'या अली' और फिल्म 'कृष 3' का  सॉन्ग 'दिल तू ही बता' जैसे सांग गाने वाले मैजिकल वॉइस के पॉपुलर असमिया सिंगर जुबीन गर्ग की स्कूबा डाइविंग के दौरान मृत्यु हो गई. उनकी इस खबर से फैंस में शोक और उदासी की लहर दौड़ गई है. 

मृत्यु का कारण- 

सिंगर जुबीन गर्ग की मौत सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई. जुबीन सिंगापुर के सनटेक में आयोजित होने वाले चौथे पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में बतौर ब्रांड एंबेसडर शामिल होने वाले थे और 21 और 22 सितंबर को यह इवेंट होना था, लेकिन इससे पहले सिंगर की आक्समिक मृत्यु ने सभी लोगों को चौंका दिया. वो डाइविंग करते समय समुद्र में बेहोश गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.उनकी की मृत्यु से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा सदमा पहुंचा है. अब सिंगर की मौत से सदमें में पहुंचे सेलेब्स और फैंस नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 

कई भाषाओं में गाए गाने-

जुबीन ने अपने सिंगिंग करियर में हजारों गाने गाए थे. उन्होंने असमी, बंगाली और हिंदी के अलावा अन्य 40 भाषाओं में भी गाने गाए थे.  इसके अलावा वह 12 म्यूजिक इंस्ट्रमेंट बजाने का भी टैलेंट रखते थे. महज तीन साल की उम्र से ही उन्होंने गाना शुरू कर दिया था. उनकी पहली गुरु उनकी मां थी. उन्होंने 11 साल की उम्र में पंडित रोबिन बनर्जी से तबला बजाने की शिक्षा ली थी. गुरु रमानी राय ने उन्हें असमी फॉक म्यूजिक में पेश किया था.

पॉपुलर बॉलीवुड सांग-

जुबीन गर्ग ने इमरान हाशमी और कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'गैंगस्टर' का पॉपुलर सॉन्ग 'या अली' आज भी लोगों की जुबान पर है. इस सांग ने जुबीन को रातों रात सिंगिंग की दुनिया का स्टार बना दिया था. इस सांग के लिए उन्हें ग्लोबल इंडियन फिल्म अवार्ड (GIFA) 2006 भी मिला था. इसके अलावा जुबीन ने सुपरस्टार ऋतिक रोशन और कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'कृष 3' के लिए  'दिल तू ही बता' भी गाया था, अर्जुन रामपाल स्टारर फिल्म आई सी यू का सॉन्ग 'सुबह-सुबह', जो साल 2006 में रिलीज हुआ था.फिल्म प्यार के साइड इफेक्ट्स का खूबसूरत सॉन्ग 'जाने क्या चाहे मन बावरा' को भी जुबीन ने अपनी मैजिकल वॉइस दी थी.