मेडिसीस ने बेहतर नवजात शिशु और एनेस्थीसिया देखभाल के लिए उच्च तकनीक वाले उपकरण लॉन्च किए
मेडीसिस ने दिल्ली के भारत मंडपम में चल रहे मेडिकॉल प्रदर्शनी में अपने नए एनेस्थीसिया और नवजात देखभाल उपकरण लॉन्च किए. कंपनी ने इन्हें पूरी तरह मेड इन इंडिया और पेशेंट-फर्स्ट सोच के साथ तैयार किया है. इस कार्यक्रम में प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ और पद्म भूषण से सम्मानित डॉ. टी.एस. क्लेर मुख्य अतिथि रहे.

भारत की जानी-मानी मेडिकल डिवाइस निर्माता कंपनी मेडीसिस ने दिल्ली के भारत मंडपम में चल रहे मेडिकॉल प्रदर्शनी में अपने नए एनेस्थीसिया और नवजात देखभाल उपकरण लॉन्च किए. कंपनी ने इन्हें पूरी तरह मेड इन इंडिया और पेशेंट-फर्स्ट सोच के साथ तैयार किया है. इस कार्यक्रम में प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ और पद्म भूषण से सम्मानित डॉ. टी.एस. क्लेर मुख्य अतिथि रहे. इस अवसर पर कंपनी के वरिष्ठ नेतृत्व श्री वरुण गर्ग, श्रीमती कावेरी गर्ग, श्री अमित अग्रवाल और श्री अनिल गुप्ता भी उपस्थित रहे.
मेडिकल टेक्नोलॉजी को वैश्विक मानकों तक पहुंचाया जाए-
मेडीसिस के सीईओ और एमडी पियूष गुप्ता ने कहा कि, “हमारे नए एनेस्थीसिया वर्कस्टेशन्स और नवजात देखभाल उपकरणों का मकसद मरीजों की सुरक्षा को और मज़बूत करना, निगरानी व्यवस्था को बेहतर बनाना और डॉक्टरों को आसान व भरोसेमंद सहायक प्रणाली देना है. हमारा लक्ष्य है कि भारतीय मेडिकल टेक्नोलॉजी को वैश्विक मानकों तक पहुंचाया जाए.”
मॉर्डन डिवाइस लौंच-
सुरक्षित और बेहतर देखभाल के लिए मेडीसिस ने कई नए उपकरण लॉन्च किए हैं. इनमें शामिल हैं. कॉसमॉस, जो 15 इंच की बड़ी स्क्रीन और मरीज की निगरानी की सुविधा वाला आधुनिक एनेस्थीसिया वर्कस्टेशन है. मेडिवेंट ग्रैंड, 10 इंच की टचस्क्रीन के साथ, आईसीयू में आसान और भरोसेमंद कामकाज के लिए उपयुक्त है. स्पेक्ट्रा, 7 इंच का छोटा लेकिन उन्नत टच वर्कस्टेशन है, जो अलग-अलग अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सुविधाजनक है. एक्सेल्सियर प्रो, पहले से लोकप्रिय एक्सेल्सियर मशीन का नया संस्करण है, जिसमें डिजिटल मॉनिटरिंग और अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स जोड़े गए हैं.
शिशु देखभाल के क्षेत्र में व्यापक समाधान-
इसके साथ ही, नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए एलईडी फोटोथैरेपी और इंफैंट वॉर्मर भी पेश किए गए हैं. इन्हें पूरी सावधानी और सटीकता से बनाया गया है, ताकि अस्पतालों के एनआईसीयू में मेडीसिस अपनी मजबूत जगह बना सके और शिशु देखभाल के क्षेत्र में व्यापक समाधान दे सके. मेडीसिस अब केवल भारत का पहला स्वदेशी वेंटिलेटर बनाने वाली कंपनी ही नहीं, बल्कि मेडिकल टेक्नोलॉजी इनोवेशन की अग्रणी बनकर उभरी है.
आधुनिक चुनौतियों का समाधान करने के लिए-
पियूष गुप्ता ने कहा, "हमारे नए और उन्नत उपकरण मुख्य रूप से एनेस्थीसिया वितरण में आधुनिक चुनौतियों का समाधान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं ताकि बेहतर रोगी देखभाल, तेज़ रिकवरी और पर्यावरण के अनुकूल दक्षता सुनिश्चित की जा सके."
यह लॉन्च तकनीक को चिकित्सा जरूरतों के साथ जोड़ने में एक बड़ा कदम है. इससे मेडिसिस कंपनी मजबूत हुई है और वह अब एक भारतीय कंपनी के रूप में दुनिया में गंभीर देखभाल के क्षेत्र में अपना असर दिखा रही है.
वैश्विक स्तर पर मज़बूत पहचान दिलाने में अहम योगदान-
डॉ. क्लेर और अन्य विशेषज्ञों ने इन हाई-टेक उपकरण को सराहा और इसे टेक्नोलॉजी व क्लीनिकल ज़रूरतों के बेहतरीन मेल का महत्वपूर्ण कदम बताया. उन्होंने कहा कि यह भारत की कंपनी मेडीसिस को वैश्विक स्तर पर मज़बूत पहचान दिलाने की दिशा में एक अहम योगदान है.