Bigg Boss-19 :नए सीजन में आँखों की गुस्ताखियाँ नए फॉर्मेट नए लुक और ज्यादा लंबे रनटाइम के साथ
BiggBoss-19 के नए logo में आंख को मल्टीकलर लुक दिया गया है. इसमें वाइट, ब्लू, येलो, पिंक,मैजेंटा और भी बहुत कुछ. इससे ये पता चलता है की इस बार शो में न सिर्फ ड्रामा बल्कि कलरफुल पर्सनैलिटी, इमोशन और डाइनेमिक्स और भी कुछ देखने को मिलेंगा.

चर्चित रियलिटी टीवी शो BigBoss एक बार फिर चर्चा में है, मगर इस बार अपने कंटेस्टेंट की वजह से नहीं बल्कि इस बार का सीजन अपने logo की वजह से, हाल ही में जियो हॉटस्टार ने ‘BiggBoss सीजन 19’ का पहला प्रोमो वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शों के नए सीजन की नई आँख दिखाई गई है. इस बार का सीजन पुराने सभी सीजन से अलग होगा. जिसमें नया फॉर्मेट, नया लुक और ज्यादा लंबा रनटाइम होगा.
प्रोमो इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट-
‘BiggBoss सीजन 19’ का पहला प्रोमो जियो हॉटस्टार और जियो हॉटस्टार रियलिटी के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया. जिसके कैप्शन में लिखा, काउंटडाउन हो गया है शुरू, होगा कैओस अनलॉक सून! देखते रहिए. यानी ये तो क्लियर है कि शो के नए सीजन की ऑफिसियल अनाउंसमेंट्स हो चुकी है. और अब फैंस को बहुत जल्दी ही इसका पूरा प्रोमो और कंटेस्टेंट लिस्ट भी देखने को मिल सकती है.
‘BiggBoss सीजन 19’ के logo की कलरफुल आइज-
बिग बॉस 19 के नए logo में आंख को मल्टीकलर लुक दिया गया है. इसमें वाइट, ब्लू, येलो, पिंक,मैजेंटा और भी बहुत कुछ.
इससे ये पता चलता है की इस बार शो में न सिर्फ ड्रामा बल्कि कलरफुल पर्सनैलिटी, इमोशन और डाइनेमिक्स और भी कुछ देखने को मिलेंगा. ये आईज ड्रामा, कन्फलीक्ट (संघर्ष) और एंटरटेनमेंट का प्रतीक है. अब शो के हर एपिसोड में ऑडियंस को मिलेगा ट्रेमेंडौस फाइट्स (tremendous fights), इमोशनल ब्रेकडाउन और क्रेजी टास्क.
BiggBoss19 में इस बार बड़ा बदलाव-
रिपोर्ट्स के अनुसार BiggBoss19 में इस बार बड़ा बदलाव ये है कि शो सबसे पहले OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर आएगा, फिर बाद में टीवी पर दिखाया जाएगा. हर दिन का एपिसोड सबसे पहले ओटीटी पर प्रसारित होगा, जिससे दर्शकों को एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस मिलेगा और BiggBoss19 का प्रीमियर 29 या 30 अगस्त 2025 को होगा. इसके अलावा ये सीजन पहले के मुकाबले काफी लंबा होगा. यानि ये शो 5 महीने तक चलेगा. यानी कंटेस्टेंट्स को इस बार और ज्यादा समय तक अपनी स्ट्रैटेजी बना कर लंबा खेल सकते है.
इस सीजन सलमान के अलावा गेस्ट होस्ट भी भरेंगे रंग -
आपको बता दें BiggBoss19 सीजन में हर बार की तरह इस बार भी दबंग खान तो होस्ट करेंगे लेकिन वो भी पहले 3 महीने, फिर अगले 2 महीने गेस्ट संभालेंगे होस्ट की कमान. इस बार के सीजन में डिफरेंट कलर भरने के लिए गेस्ट होस्ट के नाम में शामिल हैं. डांस कोरियग्राफर फराह खान, एक्टर करण जौहर और अनिल कपूर. इन सभी की अपनी अलग- अलग फैन फॉलोइंग है.
कंटेस्टेंट के कुछ नामो की चर्चा-
BiggBoss-19 के कंटेस्टेंट की अभी तक ऑफिशियल लिस्ट सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ नाम चर्चा में हैं जिनमें ये शामिल हैं. एक्ट्रेस गौतमी कपूर, धीरज धूपर, अलीशा पंवार, खुशी दुबे, गौरव तनेजा, मिस्टर फैसू, अपूर्वा मुखिजा, पूरव झा, गौरव खन्ना, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, अर्शिफा खान और मिक्की मेकओवर. ये सभी टीवी और सोशल मीडिया पर पहले से ही पॉपुलर हैं. इसलिए ऑडीयंस मे काफी एक्साइटमेंट है.
सीजन की शुरुआत 15 प्रतियोगियों से -
BiggBoss-19 सीजन की शुरुआत 15 प्रतियोगियों से होगी, जिनमें 3 से 5 वाइल्ड कार्ड एंट्रीज भी शामिल होंगी. शो में हिस्सा लेने के लिए 20 से अधिक सेलेब्रिटी और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसरों को कॉन्टेक्ट किया जा चुका है. बिग बॉस के फैंस इस नए प्रोमो और रंगीन लोगो को देखने का इंतजार कर रहे है और अंदाजा लगा रहे है की बिग बॉस की ‘नई आंख’ में इस बार कौन-कौन से रंग दिखेंगे. इसलिए ऑडीयंस मे काफी एक्साइटमेंट है.