फ्रेंडशिप डे पर बच्चों को मिला एक खास सरप्राइज़! सोनिक का बिट्टू पहुंचा ‘होप फाउंडेशन’

दिल्ली का होप फाउंडेशन स्कूल, जहां बच्चों ने गर्मजोशी, हंसी-मजाक और खुले दिल से अपने नए दोस्त का स्वागत किया. वहां उन्हें खुद के बनाए खास फ्रेंडशिप बैंड्स बिट्टू को बांधने का मौका मिला. इस तरह बड़े प्यारे अंदाज़ में उनकी दोस्ती पक्की हुई!

फ्रेंडशिप डे पर बच्चों को मिला एक खास सरप्राइज़! सोनिक का बिट्टू पहुंचा ‘होप फाउंडेशन’

इस फ्रेंडशिप डे पर सोनिक ने एक साधारण ‘हैलो’ को बदल दिया एक ऐसी दोस्ती में जिसे बच्चे कभी नहीं भूल पाएंगे! चैनल के हफ्तेभर चलने वाले जश्न के हिस्से के तौर पर, बिट्टू बहानेबाज़ ने दिल्ली के 1000 से भी ज़्यादा बच्चों को सरप्राइज़ दिया और अपने जाने-पहचाने ह्यूमर और चुलबुले अंदाज़ से राजधानी को रौशन कर दिया.

ढेर सारी मस्ती और यादगार पल-

सोनिक की 'टोस्ट योर दोस्त' पहल के तहत मनाए गए इस खास दिन में शामिल थी ढेर सारी मस्ती और यादगार पल, जिसने दोस्ती के सही मायनों को बेहद प्यारे और दिल छू लेने वाले अंदाज़ में सामने लाया.

खुले दिल से अपने नए दोस्त का स्वागत-

बिट्टू की इस शानदार यात्रा के सबसे प्यारे पड़ावों में एक था दिल्ली का होप फाउंडेशन स्कूल, जहां बच्चों ने गर्मजोशी, हंसी-मजाक और खुले दिल से अपने नए दोस्त का स्वागत किया. वहां उन्हें खुद के बनाए खास फ्रेंडशिप बैंड्स बिट्टू को बांधने का मौका मिला. इस तरह बड़े प्यारे अंदाज़ में उनकी दोस्ती पक्की हुई!

टोस्ट योर दोस्त कार्ड्स ने जश्न को मनाया खास- 

इस जश्न को और भी खास बनाया टोस्ट योर दोस्त कार्ड्स ने, जो असली दोस्तों के बीच की अंदरूनी बातों और मज़ेदार जोक्स के नाम एक क्रिएटिव ट्रिब्यूट था. हर बच्चे ने अपने सबसे स्पेशल दोस्त के लिए चुना एक खास अवॉर्ड, जैसे गेमर फ्रेंड अवॉर्ड, लेट लतीफ अवॉर्ड, भुक्कड़ फ्रेंड अवॉर्ड, स्पोर्टी फ्रेंड अवॉर्ड और बहुत कुछ, जो सब निकटून्स की ओर से बेहद प्यार से बनाए गए थे। यह दिन सच में उन दोस्तों के नाम रहा जो हर दिन को खास बना देते हैं.

छोटे-छोटे पलों ने बच्चों के दिलों पर किया गहरा असर-

होप वर्ल्डवाइड के प्रेसिडेंट (G4S शिक्षा स्कूल, नई दिल्ली) श्री सोबर सतीश ने कहा, “बच्चे बिट्टू से मिलकर बेहद उत्साहित थे. ये देखना बहुत इमोशनल था कि फ्रेंडशिप बैंड बांधने या साथ हंसने जैसे छोटे-छोटे पलों ने इन बच्चों के दिलों पर कितना गहरा असर छोड़ा. ये दिन उन्हें लंबे समय तक याद रहेगा.”

बेशुमार प्यार से भरी हुई सच्ची दोस्ती-

बिट्टू बहानेबाज़ के दिल में एक बेहद सीधी-सी बात बसती है. हम सबके अंदर कहीं न कहीं थोड़ा-सा बिट्टू ज़रूर होता है! अपने तेज दिमाग और ढेर सारी कल्पनाओं के साथ, बिट्टू एक ऐसी दुनिया में जीता है जहां नियम थोड़े लचीले होते हैं और हर मुश्किल का हल मज़ेदार तरीके से होता है. देशभर में बच्चों का दिल जीत रहे बिट्टू के इस ज़मीन से जुड़े सेलिब्रेशन की गूंज अब सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं रहेगी. सोनिक अब इस पहल को गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों तक ले जाने वाला है, ताकि दोस्ती की ये मिठास और भी दूर तक फैल सके ढेर सारी मुस्कानों, कहानियों और बेशुमार प्यार से भरी हुई सच्ची दोस्ती, जो हमेशा याद रहे.

देखिए ‘बिट्टू बहानेबाज़’, सोमवार से शुक्रवार, शाम 7 बजे, सिर्फ सोनिक पर.