Bigg Boss19: शांत और संयमित स्टाइल से अलग पहचान बनाने वाले गौरव खन्ना ने जीता बिग बॉस 19 का ख़िताब

बिग बॉस19 में साढ़े 3 महीने की जर्नी और टास्क के बाद गौरव खन्ना ने चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी अपने नाम कर ली.

Bigg Boss19: शांत और संयमित स्टाइल से अलग पहचान बनाने वाले गौरव खन्ना ने जीता बिग बॉस 19 का ख़िताब

चर्चित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले का समापन हो गया है. इस सीजन के विनर टीवी स्टार गौरव खन्ना रहे हैं, जबकि फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर अप रही. सेकेंड रनरअप के तौर पर प्रणित मोरे तीसरे स्थान पर रहे, जबकि तान्या मित्तल का नाम नंबर चौथे स्थान पर रहा अमाल मलिक पांचवे स्थान पर रहे है. सलमान खान ने गौरव खन्ना का हाथ उठाकर इस सीजन का चैंपियन घोषित किया है.

गौरव खन्ना ने ट्रॉफी की अपने नाम-

वोटिंग ट्रेंड्स और सोशल मीडिया पर गौरव खन्ना लगातार सबसे आगे रहे. फैंस ने उन्हें “विनिंग गौरव खन्ना” कहकर ट्वीट भी किया था. उनकी शांत और संयमित स्टाइल ने उन्हें अलग पहचान दी. लड़ाई-झगड़े के बीच भी अपनी गरिमा बनाए रखी. बिग बॉस19 में साढ़े 3 महीने की जर्नी और टास्क के बाद गौरव खन्ना ने चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी अपने नाम कर ली. फिनाले में फरहाना भट्ट और गौरव के बीच बराबर टक्कर देखने को मिली, लेकिन दर्शकों ने गौरव को विनर चुना.

सफर का अंत सलमान खान ने गौरव खन्ना को ट्रॉफी सौंपकर किया-

आपको बता दें बिग बॉस 19 की शुरुआत 24 अगस्त से हुई थी. हर साल की तरह इस बार भी बिग बॉस के घर में भरपूर ड्रामा, इमोशन और एंटरटेनमेंट 100 दिनों तक देखने को मिला और अब  इस सफर का अंत 7 दिसंबर की रात ग्रैंड फिनाले में देखने को मिला जहाँ सलमान खान ने गौरव खन्ना को ट्रॉफी सौंपकर बिग बॉस 19 का नया विनर घोषित किया.