मेगा मूवी 'मिरई' के ट्रेलर के साथ सामने आया तेजा सज्जा का निडर सुपर योद्धा लुक
बड़े पर्दे पर एक जबरदस्त विजुअल तूफ़ान का वादा करती फिल्म 'मिरई' 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

मोस्ट अवेटेड मूवी 'मिरई' के ट्रेलर के साथ इंतज़ार हुआ खत्म। कार्तिक गट्टमनेनी के निर्देशन और टीजी विश्व प्रसाद व कृति प्रसाद के प्रोडक्शन में बनी इस मेगा फिल्म के लिए नॉर्थ मार्केट से धर्मा प्रोडक्शंस भी जुड़ चुकी है. बड़े पर्दे पर एक जबरदस्त विजुअल तूफ़ान का वादा करती फिल्म 'मिरई' 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
निडर सुपर योद्धा लुक-
एक विशाल युद्धभूमि पर बनी यह फिल्म अपने ट्रेलर के माध्यम से, दर्शकों को एक बिल्कुल नए ब्रह्मांड में ले जाती है, जहां अच्छाई और बुराई का सबसे भीषण टकराव होता है. विशेष रूप से मंचु मनोज़ का खतरनाक खलनायक अवतार और 2024 की पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर 'हनुमान' से दर्शकों का दिल जीत चुके करिश्माई अभिनेता और फिल्म के नायक तेजा सज्जा का निडर सुपर योद्धा लुक, इस क्लैश को और रोमांचक बना देता है.
दमदार किरदार-
मंचु मनोज़ और तेजा सज्जा के साथ इस फिल्म में जगपति बाबू, जयराम, श्रिया सरन और रितिका नायक जैसे दमदार किरदार भी हैं. साथ ही हर फ्रेम में विश्वस्तरीय VFX, भव्यता और डिटेलिंग से सजी यह फिल्म, भारतीय सिनेमा के लिए एक नई मिसाल पेश करती है.
https://youtu.be/dYnIQriEp_c?si=ggP_nBjBBAEzfVG1
तकनीकी और विजुअल-
इसी के साथ गौरा हरी के जोशीले बैकग्राउंड स्कोर से सजी मिराई तकनीकी और विजुअल दोनों स्तरों पर भारतीय सिनेमा के लिए एक साहसिक अध्याय रचती है.
12 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म 'मिरई' के साथ एक अनोखी और करिश्माई दुनिया का हिस्सा बनने के लिए हो जाईये तैयार.