परम सुंदरी' के प्रमोशन के दौरान दिखा जाह्नवी कपूर का एथनिक आउटफिट में ग्लैमरस स्टाइल
'परम सुंदरी' के प्रमोशन में नजर आ रही जाह्नवी कपूर ने एक बार फिर एथनिक आउटफिट में ग्लैमरस स्टाइल फ्लॉन्ट किया.

बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'परम सुंदरी' के प्रमोशन में नजर आ रही है. प्रमोशन के दौरान जाह्नवी का फैशनेबल स्टाइल सुर्खियां बटोर रहा है.
स्टाइलिश ड्रेस में गॉर्जियस लुक-
आपको बता दे जाह्नवी कपूर अपनी मूवी 'परम सुंदरी' को प्रमोट करने के लिए डेली ही अलग-अलग इवेंट्स और सिटीज में जा रही है और हर जगह उनकी डिफरेंट स्टाइलिश ड्रेस कमाल की तो है ही साथ ही उनका लुक भी गॉर्जियस दिख रहा है. जो सभी को खूब पसंद आ रहा है.
एथनिक आउटफिट में ग्लैमरस स्टाइल-
हाल ही में जाह्नवी 'परम सुंदरी' के प्रमोशन पर राजधानी दिल्ली पहुंची इस दौरान उन्होंने डिजाइनर अनाविला का डिजाइन किया लाइट एक्वा शेड कस्टम-मेड लिनेन लहंगा पहना था उनके लहंगे और दुपट्टे पर हैंडमेड डिजाइन बने थे. डिजाइन में साउथ इंडिया के बैकवॉटर के पास के फारेस्ट में वाक करते हुए एलीफैंट्स को दिखाया गया था. इसका सॉफ्ट डिजाइन सिंपल होते हुए भी न सिर्फ उनकी ड्रेस को शानदार बना रहा था बल्कि उनके लुक को भी खूबसूरत दिखा रहा था.जाह्नवी ने इस लहंगे को फाइन इमबरोइडरी (imbroydari) से डेकोरेटेड मॉडर्न कट्स ब्लाउज के साथ पहना था. इस लुक के साथ जाह्नवी ने एक बार फिर एथनिक आउटफिट में ग्लैमरस स्टाइल फ्लॉन्ट किया. और अपने इस स्टाइल की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की.
ग्रेसफुल और रॉयल लुक-
जाह्नवी ने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए जूलरी में उन्होंने एक गोल्डन के साथ पर्ल का चोकर, ब्रेसलेट और स्लीक कमरबंद पहना हुआ था. नेचुरल मेकअप के साथ ओपन हेयर और माथे पर छोटी सी बिंदी उनके लुक को ग्रेसफुल और रॉयल दिखा रही थी.