बैटल ऑफ गलवान' का टीजर रिलीज कर सलमान खान ने अपने बर्थडे पर फैंस को दिया रिटर्न गिफ्ट
सलमान खान अपने बर्थडे के खास मौके पर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान' का जबरदस्त टीजर रिलीज कर दिया है. ये टीज़र 27 दिसंबर 2025 को दोपहर में जारी किया गया.
बॉलीवुड के भाई जान, दबंग सलमान खान आज यानि 27 दिसंबर को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं. उनके बर्थडे पर सभी ने अपने-अपने अंदाज में उन्हें विश किया तो दबंग खान भी अपने फैंस को रिटर्न गिफ्ट देने से पीछे नहीं रहे. उन्होंने अपने बर्थडे के खास मौके पर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान' का जबरदस्त टीजर रिलीज कर दिया है.
सैनिकों को भावुक सलाम करता टीज़र-
फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान' का टीज़र 27 दिसंबर 2025 को दोपहर में जारी किया गया हैं. यह टीजर सिर्फ एक फिल्म की झलक नहीं, बल्कि देश के सीमा पर तैनात जांबाज सैनिकों को एक भावुक सलाम है. टीजर में सलमान खान कर्नल बी. संतोष बाबू के पावरफुल अवतार में दिखाई दें रहे हैं. जिसमें वह आर्मी ऑफिसर बनकर हाथ में बंदूक की जगह लट्ठ लिए दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके फेस का एक्सप्रेशन, आखों का लुक, स्ट्रांग बॉडी लैंग्वेज फैंस को पसंद आ रहा हैं. टीजर के आखिरी सीन में सलमान की नजरें सीधे दिल में उतर जाती हैं.

जबरदस्त डायलॉग-
बैटल ऑफ गलवान' के टीजर की शुरुआत सलमान खान के एक डायलॉग से होती है. 'जवानों याद रहे, जख्म लगे तो मेडल समझना और मौत दिखे तो सलाम करना, और कहना...बिरसा मुंडा की जय. बजरंग बली की जय. भारत माता की जय.' बैटल ऑफ गलवान' 17 अप्रैल 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म का म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने दिया है और मूवी में कई नए कलाकार भी नजर आएंगे.
https://www.instagram.com/reel/DSwwOBPiAkw/?igsh=N2Z4eWpsYmoyNWw=
साहस, बलिदान की भावना को दर्शाता-
साल 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित यह फिल्म सिर्फ जंग की कहानी नहीं है, बल्कि यह साहस, बलिदान और देश के लिए सब कुछ न्योछावर कर देने वाले सैनिकों की भावना को दर्शाती है. आपको बता दें ये कहानी कर्नल बी. संतोष बाबू की हैं जो साल 2020 में भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प में शहीद हो गए थे. वह 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग अफसर थे. उन्हें मरणोपरांत देश के दूसरे सर्वोच्च वीरता पुरस्कार महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था.
रॉ और रियल अंदाज में टीजर-
टीजर गलवान घाटी की दुर्गम पहाड़ियों, बर्फीले मौसम और हाई-एल्टीट्यूड कॉम्बैट की क्रूर सच्चाई को बेहद रॉ और रियल अंदाज में दिखाता है. टीजर में स्टेबिन बेन की दमदार आवाज इमोशन जोड़ती है, वहीं हिमेश रेशमिया का जबरदस्त बैकग्राउंड स्कोर हर सीन की इंटेंसिटी को कई गुना बढ़ा देता है. फिल्म के टीजर पर फैंस की भी जबरदस्त रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. कोई इसे ब्लॉकबस्टर बता रहा है तो कुछ का कहना है कि फिल्म नया इतिहास रचेगी.

अहम भूमिका-
फिल्म का निर्देशन अपूर्व लखिया ने किया है. इसमें सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह अहम भूमिका में नजर आएंगी. ‘बैटल ऑफ गलवान' को सलमा खान ने सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है.