बॉलीवुड के बिग बी यानि अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं आराध्या पटेल बनीं स्टार प्लस के शो 'तू धड़कन मैं दिल' की लीड

चाइल्ड एक्ट्रेस आराध्या स्टार प्लस के मच अवेटेड शो तू धड़कन मैं दिल से अपने टेलीविज़न डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं. शो का प्रोमो पहले ही इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोर रहा है, और 'दिल' के किरदार को लेकर बातचीत भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में अब सबकी निगाहें इस छोटी सी स्टार पर टिकी हैं, जो अपने मासूम लेकिन मजबूत किरदार से दर्शकों का दिल जीतने वाली है.

बॉलीवुड के बिग बी यानि अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं आराध्या पटेल बनीं स्टार प्लस के शो 'तू धड़कन मैं दिल' की लीड

स्टार प्लस का नया शो तू धड़कन मैं दिल एक ऐसी कहानी लेकर आया है जो दिल को छू जाती है. इसमें एक नन्ही बच्ची 'दिल' की मासूमियत और जज़्बे को खूबसूरती से दिखाया गया है. इस प्यारे किरदार में नज़र आ रही हैं चाइल्ड एक्ट्रेस आराध्या पटेल, जो इस शो के ज़रिए पहली बार टीवी फिक्शन की दुनिया में लीड रोल कर रही हैं. हालांकि आराध्या टीवी के लिए नई हैं, लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वो पहले ही जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं. लोगों ने उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ एक फेमस ज्वेलरी ब्रांड के एड में देखा है, जो पूरे देश में काफी पसंद किया गया था.

टेलीविज़न डेब्यू-

चाइल्ड एक्ट्रेस आराध्या स्टार प्लस के मच अवेटेड शो तू धड़कन मैं दिल से अपने टेलीविज़न डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं. शो का प्रोमो पहले ही इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोर रहा है, और 'दिल' के किरदार को लेकर बातचीत भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में अब सबकी निगाहें इस छोटी सी स्टार पर टिकी हैं, जो अपने मासूम लेकिन मजबूत किरदार से दर्शकों का दिल जीतने वाली है.n

चुनौतियों का सामना मासूमियत और हिम्मत के साथ-

शो तू धड़कन मैं दिल में आराध्या एक छोटी सी लेकिन बड़ी सोच वाली बच्ची 'दिल' का किरदार निभा रही हैं, जो ज़िंदगी की चुनौतियों का सामना मासूमियत और हिम्मत के साथ करती है. इस कहानी में प्यार, परिवार के रिश्ते और वो अटूट बंधन दिखाए गए हैं. जो एक बच्चे की नजर से और भी गहरे लगते हैं. आराध्या का 'दिल' के रूप में अभिनय इतना सच्चा और दिल से जुड़ा हुआ है कि हर उम्र का दर्शक इस किरदार से खुद को जोड़ पाएगा.

दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार-

अपनी दिल को छू लेने वाली कहानी और आराध्या पटेल की शानदार परफॉर्मेंस के साथ तू धड़कन मैं दिल दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह शो ज़िंदगी की मुश्किलों और खुशियों को एक नए नजरिए से दिखाता है, और याद दिलाता है कि प्यार और हौसले में कितनी ताकत होती है.

तो देखना न भूलिए तू धड़कन मैं दिल, 23 जून से हर शाम 7 बजे, सिर्फ़ स्टार प्लस पर. जुड़िए 'दिल' की इस खास जर्नी में, जहां हर धड़कन एक नई कहानी कहती है.