एक्ट्रेस आशी सिंह ने पहली बार घर पर बाल गणेश की स्थापना कर फैमिली के साथ मनाया फेस्टिवल

गणेश चतुर्थी पर आशी ने अपने रियल लाइफ सेलिब्रेशन की झलक शेयर की, जब उन्होंने फैमिली संग बप्पा का घर पर जोरदार स्वागत किया.

एक्ट्रेस आशी सिंह ने पहली बार घर पर बाल गणेश की स्थापना कर फैमिली के साथ मनाया फेस्टिवल

सोशल मीडिया सेंसेशन एक्ट्रेस आशी सिंह आजकल सोनी सब के ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ में कैरी का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत रहीं. इसके अलावा वो अपने ऑफ-स्क्रीन अपनापन और गर्मजोशी के लिए भी जानी जाती हैं. इस गणेश चतुर्थी पर आशी ने अपने रियल लाइफ सेलिब्रेशन की झलक शेयर की, जब उन्होंने फैमिली संग बप्पा का घर पर जोरदार स्वागत किया.

पहली बार घर में बाल गणेश की स्थापना-

इस फैमिली ट्रेडिशनल के बारे में बात करते हुए आशी ने बताया कि गणेश चतुर्थी उनके घर का  ऐसा फेस्टिवल है जिसका इंतजार हम सब बेसब्री से करते है. इस साल का फेस्टिवल इसलिए और खास रहा क्योंकि उन्होंने पहली बार घर में बाल गणेश की स्थापना की है. आशी और उनके भाई-बहनों ने जिम्मेदारियां आपस में बांट लीं. किसी ने सजावट संभाली, तो किसी ने मोदक बनाए. आशी ने आरती की प्लेलिस्ट का जिम्मा लिया और बप्पा की स्थापना स्थल को सजाकर वातावरण को खास और उत्सवी बना दिया. इसके साथ ही उन्होंने पहले दिन अपनी मां के साथ मिलकर भोजन भी बनाया, जिससे यह फेस्टिवल एक सच्चा फैमिली ओकेजन बन गया. इस खुशी में उनके साथ काम करने वाले कलीगज और मित्र भी शामिल हुए.

पॉजिटिव एनर्जी  का सिंबल रहा-

इस जश्न को लेकर आशी ने कहा, “मेरे लिए गणेश चतुर्थी हमेशा से परिवार, एकजुटता और उस  पॉजिटिव एनर्जी  का सिंबल रहा है जो बप्पा अपने साथ लाते हैं. इस बार का फेस्टिवल और भी खास है क्योंकि पहली बार बाल गणेश ने हमारे घर में विराजमान होकर आशीर्वाद दिया। मैं आभारी हूं कि मुझे ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ की शूटिंग से थोड़ा समय मिला और मैं अपनी मां के साथ खाना बना सकी, घर सजाया और परिवार व दोस्तों संग यह पर्व मना सकी. यही मिलनसारिता इस उत्सव को पूर्ण बनाती है. सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।”

टेलीविजन डेब्यू-

आशी सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में वी चैनल के एक शो से की थी.मगर उन्हें पहचान मिली सोनी टीवी के शो 'ये उन दिनों की बात है,' से जिसमें उन्होंने  नैना अग्रवाल का किरदार निभाया था. इसके अलावा आशी सिंह ने 'अलादीन - नाम तो सुना होगा' में शहज़ादी यास्मिन.'मीत' में मीत और मंजिरी के किरदार में नजर आईं. आशी ने 'फर्स्ट कॉपी' (2025) नामक फिल्म में भी काम किया है. 

सोशल मिडिया सेंसेसन-

आशी सिंह अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज इंस्टाग्राम पर डालती रहती है  जो उजे फैंस को खूब पसंद आती है उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.