फिल्म रिव्यु : 'महावतार नरसिम्हा’ टेक्निकल और विजुअल प्रेजेंटेशन है लाजबाब

अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ विष्णु पुराण की उस प्रसिद्ध कथा पर आधारित है जिसमें राक्षस हिरण्यकश्यप और भगवान विष्णु के परम भक्त प्रह्लाद के बीच संघर्ष दिखाया गया है.

फिल्म रिव्यु : 'महावतार नरसिम्हा’ टेक्निकल और विजुअल प्रेजेंटेशन है लाजबाब

भारतीय एनिमेशन के क्षेत्र में एक नई दिशा तय करती फिल्म 'महावतार नरसिम्हा’  एक एनिमेटेड ऐतिहासिक सिनेमाई अनुभव बन चुकी है, जो न केवल धार्मिक आधार पर भावनाओं को जोड़ती है, बल्कि इसका टेक्निकल और  विजुअल प्रेजेंटेशन भी दर्शकों को प्रभावित करता है. 25 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर  पब्लिक का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है…

कहानी को एनीमेशन में पिरोया-

अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’  विष्णु पुराण की उस प्रसिद्ध कथा पर आधारित है जिसमें राक्षस हिरण्यकश्यप और भगवान विष्णु के परम भक्त प्रह्लाद के बीच संघर्ष दिखाया गया है. फिल्म में भगवान नरसिम्हा के अवतार को भव्य और भावनात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया है.अश्विन कुमार ने आज के जेन ज़ी दर्शकों के लिए एनिमेटेड मूवी के माध्यम से भारतीय संस्कृति और भगवान विष्णु के अवतारों को जिस तरह  से पेश किया है, वह अपने आप में काबिलेतारीफ है. ये फिल्म 5 भाषाओं, कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम में रिलीज हुई है.

एक्शन, रोमांच और भावनाओं का सटीक मिश्रण-

अश्विन कुमार की भावपूर्ण कहानी भारत के प्राचीन महाकाव्यों को समकालीन संवेदनाओं से जोड़ती है, जिससे वे आज की पीढ़ी के लिए भी प्रासंगिक और प्रेरणादायक बन जाते हैं.फिल्म में एक्शन, रोमांच और भावनाओं का सटीक मिश्रण है. नरसिंह के युद्ध वाला क्लाइमैक्स मनोरंजक है.

VFX है कमाल का-

'महावतार नरसिम्हा' की सबसे बड़ी खासियत इसका VFX  हॉलीवुड लेवल का जबरदस्त है. 2 घंटे 21 मिनट कि इस फिल्म को कांतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी की प्रोडक्शन कंपनी होम्बलो फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. इस फिल्म को इस साल IMDb ने 9.8 रेटिंग दी है जो अभी तक की मोस्ट रेटेड मूवीज में शुमार हो गई है 

क्यों देखे?-

अगर आप मैथोलॉजिकल स्टोरीज को पसंद करते है और एनिमेटेड फिल्मों के शौकीन है तो इस मूवी को बच्चों के साथ भी देख सकते हैं क्योंकि युवाओं और बच्चों में इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.

फिल्म रेटिंग : 4/5