पराग त्यागी ने अपनी सालगिरह पर अनोखे अंदाज में किया इमोशनल पोस्ट, सीने पर शेफाली जरीवाला का टैटू बनवाया
पराग त्यागी ने पत्नी शेफाली जरीवाला की याद में सीने पर गुदवाया टैटू, अपनी एनिवर्सरी का दिया खास गिफ्ट.

कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला को गुजरे लगभग डेढ़ महीने बीत चुके हैं. शेफाली के गुजर जाने के बाद उनके हस्बैंड पराग त्यागी, हर पल अपनी अपनी वाइफ को मिस करते हैं और इमोशनल पोस्ट करते रहते हैं.अब वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हो चुके हैं. हाल ही में पराग त्यागी ने पत्नी शेफाली जरीवाला की याद में सीने पर गुदवाया टैटू, अपनी एनिवर्सरी का दिया खास गिफ्ट.
सीने पर गुदवाया वाइफ का टैटू -
हाल ही में पराग त्यागी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में वह, अपने सीने पर एक टैटू गुदवाते नजर आ रहे हैं और ये टैटू उनकी वाइफ शेफाली जरीवाला का हैं. बता दें शेफाली जरीवाला को अपने बेहद करीब रखने के लिए पराग त्यागी ने शेफाली की फोटो का टैटू अपने सीने पर बनवाया है. वीडियो में पराग त्यागी टैटू बनवाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के आखिर में आप देख सकते हैं कि उन्होंने अपने सीने में स्वर्गीय वाइफ शेफाली जरीवाला की फोटो का टैटू गुदवाया है.
वीडियो में टैटू आर्टिस्ट ये कहते नजर आए कि उन्हें पराग त्यागी संग इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर खुद को बहुत ब्लेस्ड फील कर रहे हैं. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और यूजर्स भी इस पर जमके अपना प्यार बरसा रहे हैं.
एनिवर्सरी पर दिवगंत पत्नी के अधूरे सपने को किया पूरा-
आपको बता दें पहली बार 12 अगस्त को पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला के बिना ही अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट की और इस मौके पर उन्होंने स्वर्गीय वाइफ के अधूरे सपने अधूरे सपने के बारे में ऑडियंस को बताया. एक्टर ने फैंस संग शेयर किया कि शेफाली हमेशा से ही एक एनजीओ खोलना चाहती थी. छोटी बच्चियों के एजुकेशन और वुमन एंपावरमेंट के लिए. अपनी एनिवर्सरी पर पराग त्यागी ने फाउंडेशन रजिस्टर करवाई जिसका नाम है शेफाली जरीवाला राइज़ फाउंडेशन फॉर गर्ल्स एजुकेशन एंड विमन एम्पावरमेंट. अब इसके जरिए उन्होंने पहली बच्ची का स्कूल में दाखिला भी करवा दिया है और ये खुशखबरी उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर के जाहिर की. इस फाउंडेशन के फंड के लिए पराग त्यागी ने यूट्यूब पर अपना एक पॉडकास्ट चैनल भी शुरू किया है.
वीडियो देख फैंस हुए इमोशनल-
पराग त्यागी का ये वीडियो देखकर उनके फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं. फैंस शेफाली जरीवाला को बहुत ही खुशनसीब बता रहे हैं. फैंस का कहना है कि मरने के बाद भी पराग त्यागी केवल शेफाली जरीवाला के बारे में ही बात कर रहे हैं. पराग त्यागी का ये वीडियो फैंस को इमोशनल कर रहा है.कई लोगों का कहना है कि पराग त्यागी सच्चे प्यार की मिसाल कायम कर रहे हैं.
इंडिपेंडेंस डे पोस्ट
शेफाली का टैटू गुदवाने से पहले पराग त्यागी ने एक बच्ची के साथ इंडिपेंडेंस डे भी मनाया है. इसकी एक वीडियो पराग त्यागी ने फैंस के साथ शेयर की है. पराग त्यागी ने बताया है कि शेफाली जरीवाला को 15 अगस्त मनाना कितना पसंद था. पराग त्यागी हर वो काम कर रहे हैं जो कि उनकी परी को खुशी देती है. अब पराग त्यागी के टैटू का वीडियो वायरल हो रहा है. पराग त्यागी के टैटू में शेफाली जरीवाला स्माइल करती नजर आ रही हैं. शेफाली जरीवाला की तस्वीर से फैंस नजर नहीं हटा पा रहे हैं.
रक्षाबंधन इमोशनल पोस्ट-
जब से शेफाली दुनियां से अलविदा हुई हैं तब से पराग त्यागी अपनी वाइफ शेफाली की याद में कुछ ना कुछ इमोशनल पोस्ट डालते ही रहते हैं रक्षाबंधन पर उन्होंने शेफाली जरीवाला के बेटे सिंबा के साथ रक्षाबंधन का फेस्टिवल मनाया था. इस पोस्ट पर पराग त्यागी शेफाली जरीवाला की तरह अपने पैट को राखी बांधते दिखे.
आपको बता दे शेफाली जरीवाला की 27 जून 2025 को कार्डियक अरेस्ट के चलते जान चली गई थी. शेफाली जरीवाला के गुजरने के बाद उनके पति पराग जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि हर पल पराग त्यागी केवल शेफाली जरीवाला को ही याद करते रहते है.