बेंगलुरु का मार्गा माइंड केयर गुरुग्राम पहुँचा, 2030 तक 25 मेंटल हेल्थ सेंटर्स का लक्ष्य
मार्गा माइंड केयर ने गुरुग्राम में अपनी नई यूनिट शुरू की है. कंपनी अब पूरे देश में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए 2030 तक 25 विशेष मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल खोलने की योजना बना रही है.
बैंगलुरू के अग्रणी मानसिक स्वास्थ्य संस्थान मार्गा माइंड केयर ने गुरूग्राम में नए सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में प्रवेश किया है. यह विस्तार सहानुभूतिपूर्ण एवं प्रमाण आधारित मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को देश भर में सुलभ बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
गुणवत्तापूर्ण इलाज को अधिक सुलभ बनाने के लिए डिज़ाइन-
महामारी के बाद के दौर में बढ़ते तनाव, चिंता, अवसाद और शहरी अकेलेपन के बावजूद देश में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरुकता की कमी है. मार्गा माइंड केयर, विज्ञान पर आधारित, सहानुभूतिपूर्ण एवं जीवनशैली के अनुकूल देखभाल लेकर आया है, जिसे मानसिक रोगों से जुड़ी सोच को बदलने और गुणवत्तापूर्ण इलाज को अधिक सुलभ बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. मार्गा माइंड केयर को यूएस एम्बेसी (दक्षिण भारत) के साथ पैनल में शामिल होने वाले निजी मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता और पूरे भारत में कैनेडियन एम्बेसी के भरोसेमंद पार्टनर होने का गौरव प्राप्त है.

आधुनिक मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध-
अपने सिग्नेचर “सी2आर$ (क्राइसिस टू रिकवरी एंड बियॉन्ड)” मॉडल से युक्त, नया गुड़गांव सेंटर आधुनिक मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा, जिसमें वयस्कों, बच्चों, किशोरों और बुजुर्गों की सायकैट्री, नशा मुक्ति और रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम, न्यूरोमॉड्यूलेशन ट्रीटमेंट जैसे टीएमएस और केटामाइन थेरेपी, साइकोलॉजिकल काउंसलिंग और साइकोमेट्रिक असेसमेंट शामिल हैं वे इनपेशेन्ट सेवाएं और मानसिक स्वस्थ्य एमरजेन्सी के लिए 24/7 एमरजेन्सी रेट्रिवल भी उपलब्ध कराते हैं. इसके अलावा आर्ट, डांस, म्युज़िक, ड्रामा और योगा जैसी थेरेपियां मरीज़ों के भावनात्मक कल्याण, जीवनशैली के संतुलन और रचनात्मक अभिव्यक्ति को सपोर्ट करती हैं। हर मरीज़ का इलाज पूरी गरिमा, सहानुभूति और सूझ-बूझ के साथ किया जाता है, जो सुनिश्चित करता है कि मरीज़ के दिल और दिमाग दोनों की देखभाल हो.
एक ही छत के नीचे समग्र एवं प्रमाण आधारित देखभाल-
लॉन्च के अवसर पर डॉ जोथी नीरजा, संस्थापक, चेयरपर्सन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, पीपल ट्री हॉस्पिटल्स एवं मार्गा माइंड केयर ने कहा, ‘‘मानसिक स्वास्थ्य को भी उसी निरंतरता, सहानुभूति और चिकित्सकीय देखभाल की ज़रूरत है जो चिकित्सा की किसी अन्य शाखा को मार्गा के साथ हम ऐसी सुरक्षित प्रणाली का निर्माण करना चाहते हैं जहां चिंता से जूझ रहे बच्चे से लेकर अवसाद से जूझ रहे वरिष्ठ व्यक्ति तक, हर किसी को एक ही छत के नीचे समग्र एवं प्रमाण आधारित देखभाल मिले. गुरूग्राम का सेंटर समेकित विश्वस्तरीय मानसिक स्वास्थ्य देखभाल को देश भर में सुलभ बनाने की दिशा में एक और कदम है.’’

प्रयोजन एवं कनेक्शन ढूंढने में मदद करता-
‘‘मार्गा में हमारा मानना है कि इलाज का अर्थ सिर्फ लक्षणों के प्रबन्धन तक ही सीमित नहीं है, यह जीवन को अर्थ देने और संतुलन लाने के बारे में है.’’ डॉ गिरीश चन्द्रा, मेडिकल डायरेक्टर एवं सीनियर कन्सलटेन्ट साइकेट्रिस्ट, मार्गा माइंड केयर ने कहा. ‘‘हमारा समेकित दृष्टिकोण लोगों को खुशियां, प्रयोजन एवं कनेक्शन ढूंढने में मदद करता है हमें खुशी है कि हम अपनी रचनात्मक थेरेपियां को गुरूग्राम लेकर आए हैं, जहां व्यापक मानसिक स्वास्थ्य देखभाल की मांग बहुत अधिक है.’’
विश्वस्तरीय, सहानुभूतिपूर्ण उपचार को सुलभ बनाना-
लॉन्च के अवसर पर डॉ अभिषेक हरिहरण कंदलुरी, सह-संस्थापक एवं कार्यकारी निदेशक, मार्गा माइंड केयर ने कहा, ‘‘भारत में मानसिक स्वास्थ्य का संकट गहरा होता जा रहा है- हर सात में से एक व्यक्ति मानसिक रोग का शिकार है. इसके बावजूद 80 फीसदी से अधिक लोगों को उचित देखभाल नहीं मिल पाती. देश में साइकेट्रिक सेवाओं के लिए बैड्स की ज़बरदस्त कमी है, हर 100,000 की आबादी पर केवल 3 बैड्स हैं, जबकि डब्ल्यूएचओ के अनुसार हर 100,000 की आबादी पर कम से कम 30 बैड होने चाहिए.
हर मरीज़ की गरिमा को सुनिश्चित करना-
मार्गा माइंड केयर में हम इसी अंतराल को दूर करना चाहते हैं- हम हर मरीज़ की गरिमा को सुनिश्चित करते हुए विश्वस्तरीय, सहानुभूतिपूर्ण उपचार को सुलभ बनाना चाहते हैं साथ ही ऐसे कार्यबल को बढ़ावा देना चाहते हैं जहां टीमों को महत्व एवं समर्थन दिया जाए और उन्हें सशक्त बनाया जाए. इस दृष्टिकोण को साकार करने के लिए हमने अगले कुछ सालों में तकरीबन रु 300 करोड़ के निवेश की योजना बनाई है.

मानसिक कल्याण के लिए व्यापक एवं मानवतावादी दृष्टिकोण में अग्रणी -
गुरूग्राम में विस्तार मार्गा की यात्रा में उल्लेखनीय उपलब्धि है, जिसने बैंगलुरू में 40 बैड्स का सुविधा से बढ़कर 2030 तक 25 सेंटरों का नेटवर्क बनाने और 1000 से अधिक बैड्स के साथ देश भर में अपनी स्थिति को मजबूत बनाने की योजना बनाई है. इस विस्तार के साथ मार्गा माइंड केयर मानसिक कल्याण के लिए व्यापक एवं मानवतावादी दृष्टिकोण में अग्रणी है और इनोवेशन, सहानुभूति एवं सामुदायिक सक्रियता के माध्यम से भारत में साइकैट्रिक केयर के नए बेंचमार्क स्थापित कर रहा है.