इस रक्षाबंधन पर दिखी अनोखे रिश्ते की झलक, खान सर ने अपनी बहनों को दिया शिक्षा का तोहफा

खान सर को इस बार रक्षाबंधन फेस्टिवल पर 15000 से भी अधिक लड़कियां राखी बांधने के लिए पहुंची. राखी बांधने का ये सिलसिला सुबह 10 बजे से शुरू हुआ और दोपहर डेढ़ बजे तक चलता रहा. राखी बंधवाने के लिए खान सर स्टेज पर बैठे रहें और सभी लड़कियां ने एक लाइन में लगकर राखी बाँधी.

इस रक्षाबंधन पर दिखी अनोखे रिश्ते की झलक, खान सर ने अपनी बहनों को दिया शिक्षा का तोहफा

एजुकेशन की दुनियां में अलग ही पहचान बना चुके पटना के कोचिंग टीचर खान सर रक्षाबंधन के मौके पर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस फेस्टिवल की उनकी कुछ फोटोज और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं. इस बार भी खान सर ने अपनी छात्राओं के साथ रक्षाबंधन फेस्टिवल को धूमधाम से मनाया. इस मौके पर उनके हाथ पर हजारों छात्राओं ने राखी बांधी और उन्हें मिठाई भी खिलाई. 

हजारों बहनों ने बाँधी राखी-

पटना के पॉपुलर भाई समान टीचर खान सर को इस बार रक्षाबंधन फेस्टिवल पर 15000 से भी अधिक लड़कियां राखी बांधने के लिए पहुंची. राखी बांधने का ये  सिलसिला सुबह 10 बजे से शुरू हुआ और दोपहर डेढ़ बजे तक चलता रहा. राखी बंधवाने के लिए खान सर स्टेज पर बैठे रहें और सभी लड़कियां ने एक लाइन में लगकर राखी बाँधी. खान सर के हाथों में इतनी राखियां हो गई कि उनका हाथ सुन्न सा पड़ गया. इसके बाद भी राखी बांधने का सिलसिला चलता रहा.

सोशल मीडिया पर मचा तहलका-

इस वीडियो में 15000 से भी अधिक लड़कियां खान सर  को राखी बांधने के लिए पहुंची. इस वीडियो में खान सर ने यह भी दावा किया कि उन्होंने एक बार फिर से राखी बंधवाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस इमोशनल और इंटेरस्टिंग पल का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि खान सर हंसते हुए कह रहे हैं कि, "इतनी राखियां बंध गईं कि मेरा ब्लड सर्कुलेशन गड़बड़ा गया है।"

रक्षाबंधन फेस्टिवल के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल किया बुक-

इस बार रक्षाबंधन फेस्टिवल मनाने के लिए खान सर ने एक 
मेमोरियल हॉल बुक किया क्योंकि पिछले साल के मुकाबले इस साल खान सर की कोचिंग में लड़कियों की संख्या बहुत ज्यादा है.  जबकि पहले यह फेस्टिवल उनकी कोचिंग में ही हुआ करता था. आज स्थिति ऐसी है कि खान सर दुनिया में इकलौते ऐसे भाई हैं जो हजारों राखियां बंधवाते हैं. आपको बता दें खान सर की अपनी कोई रियल बहन नहीं है. इसलिए उनके यहां पढ़ने वाली सभी छात्राओं को वो अपनी बहन मानते हैं. अपने टीचिंग करियर के शुरुआती दिनों से ही वो अपने यहां रक्षाबंधन के दिन इस तरह का प्रोग्राम आयोजित करते हैं.

बहनों को दिया बेहतरीन गिफ्ट -

खान सर ने रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहनों को एजुकेशन का बेहतरीन गिफ्ट दिया उन्होंने कहा है कि गिफ्ट के तौर पर जीके और जीएस का कोर्स मात्र 99 रूपये में कर दिया गया है. सभी लोग एप्लीकेशन से पढ़ सकते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि मात्र 99 रूपये खर्च कर जीके और जीएस की मास्टर बन सकती हैं. इसके अलावा सभी बहनों के लिए खान सर ने 156 प्रकार के फूड आइटम्स का इंतजाम भी किया हुआ था.

बेस्ट टीचर और बेस्ट भाई -

छात्राओं का कहना हैं, “खान सर बेस्ट टीचर भी हैं और भाई भी. पूरे पटना में हम लोग सबसे ज्यादा सुरक्षित उनके क्लासरूम में महसूस करते हैं. सर हम लोगों को इतनी कम फीस में पढ़ा रहे हैं. वहीं हम लोगों के लिए बहुत बड़ा गिफ्ट है.  रक्षाबंधन के दिन हम लोगों के लिए कुछ कोर्स में काफी डिस्काउंट मिल रहा है. यही हमारे लिए बहुत बड़ा गिफ्ट है.

हम भाग्यशाली हैं कि हमें इतना प्यार मिला-

इस अवसर पर खान सर ने कहा,  जब से हम पढ़ा रहे हैं तब से राखी बाँधने की शुरुआत हुई पहले मुझे 10-15  ही राखी बंधती थी और आज 15000 राखियां बाँधी हैं. हर राज्य से लड़कियां मुझे राखी बांधने यहां आई हैं. मैं उन सभी से कहूंगा कि रक्षाबंधन हमारे भारत की शान है. हमें अपनी संस्कृति की रक्षा करनी है. हम भाग्यशाली हैं कि हमें इतना प्यार मिला और लाखों लड़कियों ने राखी बांधी है."