पावन सावन माह के अवसर पर शिव भजन संध्या का दिल्ली के एमसीडी बिल्डिंग में आयोजन
इस वर्ष भोले बाबा की 14वीं विशाल डाक कांवड़ यात्रा हरिद्वार से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी. इस अनुपम अवसर की खुशी में एक विशाल भक्ति कार्यक्रम का आयोजन शिव भजन संध्या के नाम से दिनांक रविवार, 20 जुलाई 2025 समय सायं 6:00 बजे से स्थान एमसीडी बिल्डिंग, करोल बाग ज़ोन, आनंद पर्वत चौक, दिल्ली में होगा.

शिव भक्तों की आस्था और शिव भक्ति की भावना को समर्पित, इस वर्ष भोले बाबा की 14वीं विशाल डाक कांवड़ यात्रा हरिद्वार से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी. इस अनुपम अवसर की खुशी में एक विशाल भक्ति कार्यक्रम का आयोजन शिव भजन संध्या के नाम से दिनांक रविवार, 20 जुलाई 2025 समय सायं 6:00 बजे से स्थान एमसीडी बिल्डिंग, करोल बाग ज़ोन, आनंद पर्वत चौक, दिल्ली में होगा. भजन के उपरांत शिव भक्तों के लिए रात्रि 7:30 बजे से विशाल भंडारा रहेगा.
विशेष अतिथि-
इस शिव भक्तों कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से अतिथि के रूप में पधारेंगे. मुख्य अतिथि श्रद्धेय रेखा गुप्ता जी, माननीय मुख्यमंत्री, दिल्ली सरकार होगी और विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में श्री वीरेंद्र सचदेवा, अध्यक्ष भाजपा दिल्ली प्रदेश, सुश्री बंसुरी स्वराज जी संसद सदस्य लोकसभा नई दिल्ली, श्री योगेंद्र चंदोलिया सांसद उत्तर पश्चिम लोकसभा, श्री प्रवीण खंडेलवाल सांसद चांदनी चौक लोकसभा, श्री प्रवेश वर्मा मंत्री दिल्ली सरकार, श्री आशीष शोध मंत्री दिल्ली सरकार, श्री मनजिंदर सिंह सिरसा मंत्री दिल्ली सरकार, श्री रविंद्र इंद्रराज मंत्री दिल्ली सरकार, श्री कपिल मिश्रा मंत्री दिल्ली सरकार, श्री पंकज कुमार सिंह मंत्री दिल्ली सरकार, सरदार राजा इकबाल सिंह महापौर दिल्ली, मा. जयभगवान यादव उपमहापौर दिल्ली, श्री उमंग बजाज विधायक राजेंद्र नगर, श्री हरीश खुराना विधायक मोती नगर, श्री राजकुमार आनंद पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार, श्री रविंद्र कुमार गुप्ता पूर्व महापौर दिल्ली, श्री वीरेंद्र बब्बर अध्यक्ष भाजपा जिला करोल बाग, श्री मनीष चड्ढा निगम पार्षद, श्रीमती आरती चावला निगम पार्षद, श्रीमती उषा संजय शर्मा* निगम पार्षद, डॉक्टर रुणाक्षी शर्मा* निगम पार्षद, इत्यादि कार्यक्रम केवनिवेदक संजय शर्मा विशिष्ट चेयरमैन, प्रत्यक्ष शर्मा विशिष्ट, विपन लाम्बा पूर्व चेयरमैन, दिल्ली सरकार होंगे.
भोलेनाथ का गुणगान-
भोलेनाथ के गुणगान करेंगे भजन सम्राट गायक कन्हैया मित्तल, जिनके भजनों पर समस्त जनसमूह झूम उठता है और साथ ही लोकप्रिय गायक कुलदीप सिंह भी अपनी मधुर वाणी से शिव गुणगान करेंगे. विशेष मुख्य अतिथि पं.महंत सुरेश शर्मा महासचिव प्राचीन हनुमान मंदिर ट्रस्ट कनॉट पैलेस, तथा शंकर अनुरागी मंच का संचालक करेंगे.
भोलेनाथ की अपार कृपा-
अशोक लालवानी अध्यक्ष मीडिया प्रेस क्लब, अध्यक्ष सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया (नॉर्थ इंडिया), सलाहकार बोर्ड के प्रमुख सिंधु समाज (पंजीकृत) की और से सभी शिवभक्तों से अनुरोध है कि अपने परिवार व प्रियजनों सहित इस भव्य आयोजन में पधारें और प्रभु भोलेनाथ की अपार कृपा का लाभ प्राप्त करें.